/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/22/Maldarally-32.jpg)
मालदा में पश्चिम बंगाल की रैली में उमड़ी भीड़ (ANI)
स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत कर रहे हैं. मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. शाह का बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. वह रैली के लिए मालदा पहुंच गए हैं. रैली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन का भी सहारा ले रहे हैं. इससे पहले अमित शाह के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया था. अमित शाह की रैली के अपडेट्स के लिए बनें रहें www.newsstate.com के साथ
Source : News Nation Bureau