लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं और चौथे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. चौथे चरण के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है ताकि जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें. इसी क्रम में दो दिन पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भव्य रोड शो किया और बीजेपी के लिए वोट मांगा..इस रोड शो की पटकथा खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखी थी और खुद भी बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में एक-एक दिन में चार-चार रैलियों को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा. इसी अभियान के बीच में अमित शाह ने आपके अपने चैनल न्यूज नेशनल से खासबात की जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चरणों के बाद देश में बीजेपी की क्या स्थिति है..बीजेपी कितने सीटों पर जीत सकती है. देश में राष्ट्रवाद का भी मुद्दा अहम क्यों है..विपक्ष और महागठबंधन इस चुनाव में सफल होगा कि नहीं..यूपी में मायावती और अखिलेश की जोड़ी क्या कमल खिलने से रोक पाएगी..एंकर अजय कुमार के सभी सवालों का अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया. इस पूरे इंटरव्यू को आप अब से थोड़ी देर में न्यूज नेशन पर देख सकते हैं.
Source : News Nation Bureau