logo-image

अमित शाह NN Exclusive: मोदी सरकार में राफेल सौदे में 25 पैसे का भी नहीं हुआ घोटाला

चौथे चरण के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है ताकि जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें

Updated on: 27 Apr 2019, 06:25 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं और चौथे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. चौथे चरण के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है ताकि जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें. इसी क्रम में दो दिन पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भव्य रोड शो किया और बीजेपी के लिए वोट मांगा..इस रोड शो की पटकथा खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखी थी और खुद भी बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में एक-एक दिन में चार-चार रैलियों को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा. इसी अभियान के बीच में अमित शाह ने आपके अपने चैनल न्यूज नेशनल से खासबात की जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चरणों के बाद देश में बीजेपी की क्या स्थिति है..बीजेपी कितने सीटों पर जीत सकती है. देश में राष्ट्रवाद का भी मुद्दा अहम क्यों है..विपक्ष और महागठबंधन इस चुनाव में सफल होगा कि नहीं..यूपी में मायावती और अखिलेश की जोड़ी क्या कमल खिलने से रोक पाएगी..एंकर अजय कुमार के सभी सवालों का अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया. इस पूरे इंटरव्यू को आप अब से थोड़ी देर में न्यूज नेशन पर देख सकते हैं.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

मैं 40 साल से सार्वजनिक जीवन में हूं: अमित शाह

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

मैं धारणा नहीं मानता और मैं सख्त नहीं हूं: अमित शाह

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी के अंदर राजा का बेटा ही राजा बनेगा जैसी व्यवस्था बन चुकी है: अमित शाह

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

राफेल में 25 पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है:अमित शाह

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

आरोप तब आप पर चिपकते हैं जब आप के काम वैसे होते हैं. अगर यह गांधी परिवार पर लगता तो तुरंत चिपक जाता:अमित शाह

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

जीएसटी से हो सकता है नुकसान हुआ हो लेकिन हमने 16 प्रकार के टैक्स को एक टैक्स में समाहित किया:अमित शाह

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

नोटबंदी से देश को फायदा हुआ है उसमें कोई जल्दबाजी नहीं की गई थी:अमित शाह

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

70 सालों में जिन गांवों में बिजली नहीं थी वो काम हमने पांच सालों में किया है:अमित शाह

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

50 करोड़ गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हमने पांच लाख तक इलाज की मुफ्त व्यवस्था की है. जितना काम हमारी सरकार ने किया उतना आजादी के बाद आज तक किसी सरकार ने नहीं की है:अमित शाह

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी के चुनाव जीतने का मूल आधार हमारा पांच साल में किया गया है जो 50 करोड़ गरीबों के लिए हुआ है:अमित शाह

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

हमारे देश की राजनीति बेहद जटिल है:अमित शाह

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

राहुल को बाबा इसलिए कहता हूं क्योंकि उनके परिवार के लोग भी उन्हें बाबा कहते हैं: अमित शाह

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने पर राहुल गांधी को गर्व नहीं होता है लेकिन एक नागरिक होने के नाते मुझे गर्व होता है:अमित शाह

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान पर दिया गया मेरा बयान सिर्फ लालू यादव के तुष्टिकरण को दिया गया जवाब था लेकिन इसका सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल किया गया :अमित शाह

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी और उमर अब्दुल्ला का कश्मीर में चुनावी गठजोड़ है: अमित शाह

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

अलगाववादियों को कुछ लोग सपोर्ट दे रहे हैं : अमित शाह

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

देश की एकता अखंडता और कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 बाधक है इसलिए भारतीय जनता पार्टी मानती है कि इसे हटाना जरूरी है: अमित शाह

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

धारा 370 पर बोले अमित शाह देश की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

दिग्विज सिंह को राम मंदिर पर अपने राय साफ करनी चाहिए: अमित शाह

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

चुनावी घोषणा पत्र में हमने साफ तौर पर कहा है कि राम मंदिर तय जगह और जल्द से जल्द बनना चाहिए: अमित शाह

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

चुनावी घोषणा पत्र में हमने साफ तौर पर कहा है कि राम मंदिर तय जगह और जल्द से जल्द बनना चाहिए: अमित शाह

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

हिंदू को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस ने की: अमित शाह

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

साध्वी प्रज्ञा को फंसाकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस कर रही है: अमित शाह

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी बताया: अमित शाह

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

साध्वी प्रज्ञा का बचाव करना उग्र हिन्दुवाद का प्रतीक नहीं है: अमित शाह

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है: अमित शाह

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

देश के गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया जाता. बंगाल में यह कैसा लोकतंत्र है: अमित शाह

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

बंगाल में पुलिस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने आतंक फैला रखा है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है: अमित शाह

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

महागठबंधन जैसा कुछ है ही नहीं देश में: अमित शाह

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

पहले ही बिखर चुका है महागठबंधन: अमित शाह

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले बताएं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में उन्हें क्या बैलेट पेपर ने जिताया, जीत मिलती है तो ईवीएम ठीक होते हैं हारने पर दोष देते हैं: अमित शाह

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

इस बार विपक्ष को हार चुनाव खत्म होने से पहले ही दिख रहा है इसलिए ईवीएम को मुद्दा बनाया जा रहा है: अमित शाह

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

यूपी में हमें प्रचंड बहुमत मिलेगा: अमित शाह

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

2017 के विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में जातिवाद खत्म हुआ है.अब लोग परिवारवाद को छोड़कर विकास के लिए वोट कर रहे हैं: अमित शाह

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

मोदी जी की लोकप्रियता और राज्य सरकार के अच्छे काम की बदौलत यूपी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे: अमित शाह

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

यूपी में 75 सीटें जीतने का विश्वास 2014 और 2017 के चुनाव परिणाम हैं. हमारी सरकार ने वहां काम किया है और राज्य में संगठन भी पहले से मजबूत हुआ है: अमित शाह

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

हर जगह मोदी- मोदी के नारों से लगता है कि देश की जनता तय कर चुकी है कि 2019 के चुनाव के बाद भी उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाना है: अमित शाह

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

साढ़ें चार सालों में 259 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूं: अमित मोदी