बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
दार्जिलिंग में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा, हम पूरे देश में एनआरसी का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे. भाजपा देश से हर एक घुसपैठियों को हटाएगी. सभी बौद्ध और हिंदू शरणार्थियों की पहचान की जाएगी और उन्हें भारतीय राष्ट्रीयता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती से कहा- कब तक लोगों को ब्लॉक करेंगी, इस लहर में नहीं तैरेंगी तो बह जाएंगी
BJP President Amit Shah earlier today in Darjeeling: We will ensure implementation of NRC in the entire country. BJP will remove every single infiltrator from the country. All Buddhists & Hindu refugees will be identified&Indian nationality will be given to them. #WestBengalpic.twitter.com/owR1p4U1BS
— ANI (@ANI) April 11, 2019
क्या है NRC
हाल ही में असम में एनआरसी को लागू किया गया था. जिसके तहतदेश के असम राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के लोग की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के लिए सरकार ने NRC का गठन किया. इसका मुख्य उद्देश्य अवैध लोगों को पहचान कर उन्हें वापस बांग्लादेश में भेजना है.
देश में असम इकलौता राज्य है जहां सिटिजनशिप रजिस्टर की व्यवस्था लागू है. असम में सिटिजनशिप रजिस्टर देश में लागू नागरिकता कानून से अलग है. यहां असम समझौता 1985 से लागू है और इस समझौते के मुताबिक, 24 मार्च 1971 की आधी रात तक राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को भारतीय नागरिक माना जाएगा.
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मुताबिक, जिस व्यक्ति का सिटिजनशिप रजिस्टर में नहीं होता है उसे अवैध नागरिक माना जाता है्. इसे 1951 की जनगणना के बाद तैयार किया गया था. इसमें यहां के हर गांव के हर घर में रहने वाले लोगों के नाम और संख्या दर्ज की गई है.
Source : News Nation Bureau