/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/06/amit-shah-new-29.jpg)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) ने रविवार (6 जनवरी) को दादर एवं नागर हवेली के सिल्वासा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ के घोटाले कांग्रेस पार्टी ने किए और वो कांग्रेस आज मोदी जी पर आरोप लगा रही है. कान खोलकर सुन लो राहुल जी आपके परिवार का तो घोटालों का इतिहास रहा है. मोदी जी के कुर्ते पर एक भी दाग नहीं है और देश की जनता को उनपर विश्वास है.
LIVE : Shri @AmitShah addresses Booth Karyakarta Sammelan in Silvassa. https://t.co/E6Ev6Abj66
— BJP (@BJP4India) January 6, 2019
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा, 'राफेल सौदे (Rafael deal) में चवन्नी तक का घोटाला नहीं है, कांग्रेस पार्टी झूठे आरोप लगा रही है. कल देश की रक्षा मंत्री ने देश की संसद में कांग्रेस के सभी आरोपों को झूठा भी साबित कर दिया है.'
और पढ़ें : CBI जांच पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, BSP से गठबंधन रोकने के लिए मोदी सरकार डराने की कर रही है कोशिश
अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम और देश का गौरव बढ़ाने का काम हमने किया है. सालों तक देश में कांग्रेस की सरकारें चलीं लेकिन उन्होंने देश के गरीबों के स्वास्थ्य की कभी चिंता नहीं की, मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य की सुरक्षा दी है
Source : News Nation Bureau