Exit Poll में भारी जीत के बावजूद आश्‍वस्‍त नहीं BJP, कर रही प्लान 'B' की तैयारी

चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. दिख रही भारी जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐहतियातन प्लान 'बी' की भी तैयारी शुरू कर दी है.

चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. दिख रही भारी जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐहतियातन प्लान 'बी' की भी तैयारी शुरू कर दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Exit Poll में भारी जीत के बावजूद आश्‍वस्‍त नहीं BJP, कर रही प्लान 'B' की तैयारी

एनडीए के घटक दलों के दिग्‍गज

लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election 2019 Results on 23 May) आने से पहले रविवार को अधिकतर चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Poll) में बीजेपी (BJP) की अगुआई वाले NDA को बहुमत हासिल होता हुआ दिखाया गया. NewsState.com के Poll of exit polls के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए 122 और अन्य 117 सीटें. हालांकि ये केवल पूर्वानुमान है और इसे नतीजे के रूप में नहीं देखा जा सकता. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. दिख रही भारी जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐहतियातन प्लान 'बी' की भी तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार BJP प्लान 'बी' इसलिए तैयार कर रही क्योंकि 300 पार का आंकड़ा दो महत्वपूर्ण राज्यों की वजह से आएगा. एक उत्तर प्रदेश (80 सीट) और दूसरा पश्चिम बंगाल (42). दोनों राज्‍यों से 122 सीटें आती हैं. अगर एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुरूप चुनाव परिणाम नहीं आते बीजेपी प्‍लान बी के तहत दूसरे विरोधी दलों से भी समर्थन ले सकती है और इसके लिए वह कोशिश भी कर रही है.

Poll of exit polls: आम चुनाव 2019
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+BMR306132104
न्‍यूज नेशन282-290118-126130-138
रिपब्‍लिक+CVoter287128113
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 9597
इंडिया टुडे+CICERO339-36572-10689-111
एबीपी न्यूज+नीलसन267127148
न्यू‍ज 18-IPSOS33682124
इंडिया टीवी+CNX30012094 और SP_BSP गठबंधन (28)
रिपब्‍लिक+मन की बात305124113

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्लान 'बी' के तहत वह तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है. तेलुगू राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दो ऐसी पार्टियां हैं, जिन्होंने 'फेडरल फ्रंट' के बारे में जरूर बात की है, लेकिन यह ऐसे दल हैं जो मजबूती से निकलकर सामने आएंगे. अभी भी टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर रॉव (KCR) हों, या वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी हों उनकी ऑफिशियल पोजिशन किसी के साथ नहीं हैं. दोनों की नजर एक नए 'थर्ड फ्रंट' की तरफ है.

प्‍लान बी की जरूरत क्‍यों
कुछ सर्वे के अनुसार यूपी और बिहार में उस तरीके से बीजेपी को बढ़त नहीं मिलेगी जैसी की उम्‍मीद है, तो उस समय कुछ और दलों की जरूरत पड़ेगी. इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल NDA नेताओं को डिनर पर बुलाया है. ये डिनर दिल्ली के होटल द अशोक होटल में आयोजित किया गया है. डिनर के पहले NDA नेताओं की बैठक होगी, माना जा रहा है कि अमित शाह इस दौरान सहयोगियों से गठबंधन की रण्नीति को लेकर बात करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • लगभग सभी एग्जिट पोल ने अपने पोल सर्वे में NDA को बहुमत
  • BJP गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं.
  • तेलंगाना, आंध्र में गठबंधन की संभावना की तलाश

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 assembly election 2019 opinion poll General Election 2019 general election 2019 exit polls Polls of Exit Polls Elections 2019 news state lok sabha ex Exit Polls Results 2019 lok sabha chunav 2019 exit poll Exit Polls 2019
Advertisment