logo-image

Exit Poll में भारी जीत के बावजूद आश्‍वस्‍त नहीं BJP, कर रही प्लान 'B' की तैयारी

चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. दिख रही भारी जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐहतियातन प्लान 'बी' की भी तैयारी शुरू कर दी है.

Updated on: 21 May 2019, 09:04 AM

highlights

  • लगभग सभी एग्जिट पोल ने अपने पोल सर्वे में NDA को बहुमत
  • BJP गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं.
  • तेलंगाना, आंध्र में गठबंधन की संभावना की तलाश

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election 2019 Results on 23 May) आने से पहले रविवार को अधिकतर चैनलों के एग्जिट पोल (Exit Poll) में बीजेपी (BJP) की अगुआई वाले NDA को बहुमत हासिल होता हुआ दिखाया गया. NewsState.com के Poll of exit polls के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए 122 और अन्य 117 सीटें. हालांकि ये केवल पूर्वानुमान है और इसे नतीजे के रूप में नहीं देखा जा सकता. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. दिख रही भारी जीत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐहतियातन प्लान 'बी' की भी तैयारी शुरू कर दी है.

सूत्रों के अनुसार BJP प्लान 'बी' इसलिए तैयार कर रही क्योंकि 300 पार का आंकड़ा दो महत्वपूर्ण राज्यों की वजह से आएगा. एक उत्तर प्रदेश (80 सीट) और दूसरा पश्चिम बंगाल (42). दोनों राज्‍यों से 122 सीटें आती हैं. अगर एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुरूप चुनाव परिणाम नहीं आते बीजेपी प्‍लान बी के तहत दूसरे विरोधी दलों से भी समर्थन ले सकती है और इसके लिए वह कोशिश भी कर रही है.

Poll of exit polls: आम चुनाव 2019
न्यूज चैनल बीजेपी+ (NDA) कांग्रेस+ (UPA) अन्य
टाइम्स नाउ+BMR 306 132 104
न्‍यूज नेशन 282-290 118-126 130-138
रिपब्‍लिक+CVoter 287 128 113
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य 340  95 97
इंडिया टुडे+CICERO 339-365 72-106 89-111
एबीपी न्यूज+नीलसन 267 127 148
न्यू‍ज 18-IPSOS 336 82 124
इंडिया टीवी+CNX 300 120 94 और SP_BSP गठबंधन (28)
रिपब्‍लिक+मन की बात 305 124 113

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्लान 'बी' के तहत वह तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है. तेलुगू राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दो ऐसी पार्टियां हैं, जिन्होंने 'फेडरल फ्रंट' के बारे में जरूर बात की है, लेकिन यह ऐसे दल हैं जो मजबूती से निकलकर सामने आएंगे. अभी भी टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर रॉव (KCR) हों, या वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी हों उनकी ऑफिशियल पोजिशन किसी के साथ नहीं हैं. दोनों की नजर एक नए 'थर्ड फ्रंट' की तरफ है.

प्‍लान बी की जरूरत क्‍यों
कुछ सर्वे के अनुसार यूपी और बिहार में उस तरीके से बीजेपी को बढ़त नहीं मिलेगी जैसी की उम्‍मीद है, तो उस समय कुछ और दलों की जरूरत पड़ेगी. इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल NDA नेताओं को डिनर पर बुलाया है. ये डिनर दिल्ली के होटल द अशोक होटल में आयोजित किया गया है. डिनर के पहले NDA नेताओं की बैठक होगी, माना जा रहा है कि अमित शाह इस दौरान सहयोगियों से गठबंधन की रण्नीति को लेकर बात करेंगे.