भारत में किसी को भी असुरक्षित महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है. देश के गृह मंत्री के नाते मैं इस बात को आश्वस्त करना चाहता हूं. हिंसा में लिप्त होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म का हो. ANI की संपादक स्मिता प्रकाश से खास बातचीत में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बातें कहीं. राजनाथ सिंह ने कहा- 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने कभी यह वादा नहीं किया कि हमारी सरकार के आने के बाद जनता के खाते में 15 लाख रुपये डाले जायेंगे.
![]()
राजनाथ सिंह ने कहा- हमने केवल कालेधन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी और हमने कालेधन को लेकर एसआईटी का गठन भी किया. शत्रुघ्न सिन्हा के बयान वन मैन शो और टू मैन आर्मी की बात पर राजनाथ सिंह ने कहा- ये सब बेबुनियाद बातें हैं. अगर पार्टी अध्यक्ष और पीएम हैं, तो वे लोग प्रमुख होंगे, जब मैं पार्टी अध्यक्ष था और मोदी जी पीएम उम्मीदवार थे तब मेरा नाम लिया जा रहा था.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर छापों के बारे में राजनाथ सिंह बोले- छापों के पीछे कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं है. एजेंसियां स्वतंत्र हैं. आचार संहिता उन पर लागू नहीं होती. गोपनीय जानकारी के आधार पर इस तरह की छापेमारी होती है.
![]()
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा- सुरक्षा बलों से सबूत मांगना गलत है. उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इसको लेकर वायुसेना ने खास रणनीति बनाई थी.
अनुच्छेद 35A पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान पर जब राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनकी हताशा को दर्शाता है. वह कुछ भी कह सकती हैं लेकिन हम वही करेंगे जो हम तय कर चुके हैं.
Source : News Nation Bureau