लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में आयाराम गयाराम का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा ने उन्हें बांदा से उम्मीदवार भी बना दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने जा रही थी. इसी खतरे को भांपते हुए श्यामाचरण गुप्ता ने पार्टी छोड़कर साइकिल की सवारी कर ली है.
श्यामाचरण को पिछले 5 साल तक बीजेपी से अलग राय के लिए जाना जाता रहा है. बता दें कि बांदा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 6 मई को होगा. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी. जबकि भैरो प्रसाद मिश्रा ने जीत हासिल की थी.