logo-image

बीजेपी को झटका देंगे विधायक अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

बीजेपी को झटका देंगे विधायक अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस में शामिल होंगे

Updated on: 14 Feb 2019, 02:57 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के मिशन 2019 को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से मीरापुर के विधायक अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. वह पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. एक दिन पहले ही वह लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन आज सुबह वह लौट गए थे. माना जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्‍ठ अधिकारियों के कहने पर वह लौट गए. भड़ाना चार बार सांसद रह चुके हैं. 2019 में भी वह सांसदी की तैयारी कर रहे थे. शायद पार्टी की ओर से ग्रीन सिग्‍नल न मिलने से वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. 

अवतार सिंह भड़ाना के बारे में

  • 1988- हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने अवतार सिंह भड़ाना को बिना विधायक बने ही छह माह के लिए शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री बनाया था.
  • 1991- अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने
  • 1996- अवतार भड़ाना कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में भाजपा के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हार गए.
  • 1998- मध्यावधि लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस का टिकट नहीं मिला और वे जनता दल की.
  • 1999- लोकसभा चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा और भड़ाना यहां पर चुनाव जीत गए.
  • 2004- लोकसभा चुनाव में अवतार भड़ाना फिर से फरीदाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए.
  • 2009- अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते.
  • 2014- अवतार भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर से 4.67 लाख वोट से चुनाव हार गए.
  • 2014- हरियाणा विधानसभा चुनाव में अवतार भड़ाना इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हो गए और उन्होंने इनेलो के लिए स्टार प्रचारक के रूप में काम किया.
  • 2015- दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवतार भड़ाना इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी ने इन्हें दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में उतारा.
  • 2016- अवतार भड़ाना को भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया.
  • 2017- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अवतार भड़ाना मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए.