देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का माहौल है. बीजेपी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी ने इस घोषणापत्र का नाम 'संकल्प पत्र' रखा है. पार्टी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सुबह 11 बजे घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ‘संकल्प पत्र’ में राम मंदिर, अयोध्या-मथुरा-काशी कॉरिडोर और धारा 370 सहित कई बड़े वादे कर सकती है.
Source : News Nation Bureau