लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. बीजेपी ज्वाइन करने और रामपुर से टिकट मिलने के बाद जया प्रदा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार किया है.
सपा के पूर्व नेता और सांसद जया प्रदा ने आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, मुझे बीजेपी ज्वाइन करने में खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, मैं अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने विश्वास करके मुझे रामपुर सीट से टिकट दिया है. रामपुर ने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह दिया है. लोग मुझे अपने दिल से प्यार करते हैं, ऐसा लगता है कि मैं घर वापस जा रहा हूं.
Source : News Nation Bureau