/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/26/jaya-parda-45.jpg)
जया प्रदा (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. बीजेपी ज्वाइन करने और रामपुर से टिकट मिलने के बाद जया प्रदा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार किया है.
Jaya Prada, BJP: I'm feeling happy, I'm thankful to Amit Shah ji and Modi ji for having the confidence in me & giving me this seat. Rampur has always given me love and affection, the people love me with all their hearts, It feels like I'm going back home. pic.twitter.com/NbW8DrbDg9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2019
सपा के पूर्व नेता और सांसद जया प्रदा ने आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, मुझे बीजेपी ज्वाइन करने में खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, मैं अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने विश्वास करके मुझे रामपुर सीट से टिकट दिया है. रामपुर ने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह दिया है. लोग मुझे अपने दिल से प्यार करते हैं, ऐसा लगता है कि मैं घर वापस जा रहा हूं.
Source : News Nation Bureau