कांग्रेस डूबता जहाज, कोई भी सवार होना नहीं चाहता : सिद्धार्थनाथ सिंह

उन्‍होंने कहा- प्रियंका गांधी ने जिस तरह देश भक्ति को परिभाषित किया है, उससे कुछ सवाल खड़े होते हैं.

उन्‍होंने कहा- प्रियंका गांधी ने जिस तरह देश भक्ति को परिभाषित किया है, उससे कुछ सवाल खड़े होते हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस डूबता जहाज, कोई भी सवार होना नहीं चाहता : सिद्धार्थनाथ सिंह

सिद्धार्थनाथ सिंह (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी की पहली राजनीतिक रैली के बाद बीजेपी ने उनकी कही बातों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश भक्ति को परिभाषित किया है, लेकिन प्रियंका गांधी ने जिस तरह देश भक्ति को परिभाषित किया है, उससे कुछ सवाल खड़े होते हैं.

Advertisment

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, मायावती के गठबंधन से साफ इंकार के बाद कांग्रेस की नैय्या डूबने वाली है और कोई भी डूबते हुए जहाज में सवार नहीं होना चाहता है. मायावती को भी अपनी कथनी-करनी में फर्क न करके अमेठी और रायबरेली को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए. इस दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी से कुछ सवाल भी पूछे- 

1. क्या आतंकियों के नाम में जी लगाना देश भक्ति है ?

2. सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगना क्या देश भक्ति है ?

3. क्या पुलवामा में आतंकी घटना के बाद एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगना देश भक्ति है ?

4. 26/11 हमले के बाद तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने सेना के हाथ रोके क्या ये देश भक्ति है ?

5. भारत तेरे टुकड़े होंगे...कांग्रेस के लोग जो समर्थन में खड़े होते हों ये देश भक्ति है क्या ?

6. राजनैतिक लोग संवैधानिक पदों पर बैठकर देश को लूटें क्या ये देश भक्ति है ?

Source : News Nation Bureau

mayawati priyanka-gandhi loksabha election 2019 Sidharthanath Singh Patriority
      
Advertisment