logo-image

महाराष्ट्र: चुनावी सभा में बीजेपी नेता नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत

शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के शिरडी में जब नितिन गडकरी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Updated on: 27 Apr 2019, 05:45 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महाराष्ट्र का कद्दावर नेता माना जाता है. वो लगातार महाराष्ट्र में धुआंधार प्रचार करने में बिजी हैं. शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के शिरडी में जब वो चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसकी वजह से नितिन गडकरी ने भाषण रोक दिया और दवाई खाई. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें चेक किया. तबीयत ठीक होने के बाद नितिन गडकरी साईबाबा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो नागपुर के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें: पीएम पर बरसी महबूबा मुफ्ती, कहा- कश्मीर को छोड़ दें वो क्यों खतरा मोल लेना चाहते हैं

बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि वो पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने नागपुर क्षेत्र में जो विकास और काम किया है, उसको ध्यान में रखकर जनता वोट करेगी.

वहीं, नागपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नितिन गडकरी के सामने कांग्रेस ने नाना पटोले को चुनाव मैदान में उतारा है.