/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-201960-nirmala-5-51.jpg)
निर्मला सीतारमन, रक्षा मंत्री
कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में अलगाववादियों को बढ़ावा देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा- कांग्रेस के घोषणापत्र में सेना के मनोबल को नीचा दिखाना का प्रयास किया गया है और दूसरा अलगाववादी नेताओं और आतंकियों को फेवर करने की कोशिश की गई है. आर्म फ़ोर्स स्पेशल पावर एक्ट के तहत सेना को जो शक्ति मिली है, उसे हटाने की बात कांग्रेस के घोषणापत्र में कही गई है.
Defence Minister & BJP leader Nirmala Sitharaman on Congress party election manifesto promising to amend the Armed Forces (Special Powers) Act - AFSPA: Is this right? It is an effort to weaken the armed forces. They are trying to dilute the immunity of our security forces. pic.twitter.com/v1vqIriFjy
— ANI (@ANI) April 3, 2019
निर्मला सीतारमन ने कहा, जम्मू-कश्मीर में किस माहौल में हमारे जवान काम करते हैं, यह सब कोई जानता है. फिर भी कांग्रेस पार्टी जवानों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर रही है. एक तरफ कांग्रेस सीआरपीएफ के मृत जवानों को शहीद का दर्जा देने की बात कर रही है, वहीं उनको जो पावर मिला है उसे हटाने की बात की जा रही है. निर्मला सीतारमन ने यह भी कहा- कांग्रेस ने देशद्रोही और अलगाववादियों को समर्थन देने के लिए ये घोषणा पत्र जारी किया है.