Advertisment

ओडिशा के खोरधा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

खोरधा मंडल के अध्यक्ष मंगुली जेना को खुर्दा बीजेपी विधायक उम्मीदवार कालूचरण खड़ायत के आवास के पास गोली मारी गई थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ओडिशा के खोरधा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

ओडिशा के खोरधा में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

खोरधा मंडल के अध्यक्ष मंगुली जेना को खुर्दा बीजेपी विधायक उम्मीदवार कालूचरण खड़ायत के आवास के पास गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल मंगुली को खोरधा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Source : IANS

manguli jena murder bjp leader manguli jena murder odisha Odisha BJP odisha bjp leader
Advertisment
Advertisment
Advertisment