/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/GBL-Narsimha-Rao-31-5-23.jpg)
File Pic
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आज बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंंने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश में हुए महामिलावटी गठबंधन में कांग्रेस भी एक सहयोगी दल है. यूपीए सरकार में सपा और बसपा कांग्रेस को 10 साल तक समर्थन देते रहे और आज तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की जनता पहले ही इनके खेल को जान चुकी है।
— BJP (@BJP4India) May 2, 2019
आज इस महाड्रामा के बाद जनता को पता चल चुका है कि ये सभी दल एक कमजोर सरकार के पक्षधर हैं।
भ्रष्टाचार की राजनीति के लिए गठबंधन और कांग्रेस देश में एक कमजोर सरकार बनाने की साजिश रच रहे हैं: श्री @GVLNRAOpic.twitter.com/QbxY6eWWDB
एक तरफ गठबंधन और दूसरी तरफ कांग्रेस दोनों सिक्के के दो पहलू हैं. भ्रष्टाचार की राजनीति करना, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना, जातिवाद-सांप्रदायिक राजनीति करना इन तीनों दलों के एक ही गुण हैं. आज इस महाड्रामा के बाद जनता को पता चल चुका है कि ये सभी दल एक कमजोर सरकार के पक्षधर हैं. भ्रष्टाचार की राजनीति के लिए गठबंधन और कांग्रेस देश में एक कमजोर सरकार बनाने की साजिश रच रहे हैं.