बीजेपी के इस नेता ने कहा- ममता बनर्जी पहली बंगाली प्रधानमंत्री बन सकती हैं

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक ऐसा बयान दिया जो पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक ऐसा बयान दिया जो पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी के इस नेता ने कहा- ममता बनर्जी पहली बंगाली प्रधानमंत्री बन सकती हैं

bjp leader dilip ghosh (File Photo)

पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक ऐसा बयान दिया जो पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तारीफ करते हुए बंगाली प्रधानमंत्री की पहली पसंद करार दिया है. अगर बंगाली कभी पीएम बन सकते हैं के सवाल पर दिलीप घोष ने कहा, 'ममता बनर्जी का नाम प्रधानमंत्री बनने की लिस्ट में सबसे पहले हैं. यह अच्छा होगा कि एक बंगाली पीएम बने. ज्योति बसु ऐसा नहीं कर पाए लेकिन ममता बनर्जी ऐसा कर सकती हैं.'

Advertisment

5 जनवरी को ममता बनर्जी का जन्मदिन था, इस मौके पर दिलीप घोष ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.

और पढ़ें : धान की MSP को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में BJD, 8 जनवरी को दिल्ली में करेंगे किसान रैली

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabh Election-2019) में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन बनाने की बात हो रही है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है. कुछ दिन पहले द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का नाम घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था. वहीं ममता बनर्जी की तृणमूल पार्टी, सीपीआईएम, समाजवादी पार्टी ने कहा है कि पीएम कौन बनेगा इसका फैसला लोकसभा चुनाव के बाद होगा.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP rahul gandhi Mamata Banerjee election tmc Prime Minister Mahagathbandhan MK Stalin Dilip Ghosh Meeting BJP Leader Dilip Ghosh Jyoti Basu loksabha election 2019 prime minister candidate
Advertisment