लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने शुरू किया 'भारत के मन की बात', शाह ने कहा- 2014 से पहले सिर्फ झूठे वादे किए गए

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले चुनाव जीतने के लिए सिर्फ झूठे वादे किए गए, जिससे देश के अर्थतंत्र के सारे पैरामीटर औंधे मुंह गिर गए थे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने शुरू किया 'भारत के मन की बात', शाह ने कहा- 2014 से पहले सिर्फ झूठे वादे किए गए

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो : @BJP4India)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में एक नए कैंपेन 'भारत के मन की बात' की शुरुआत की है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की स्थिति को बदल दिया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले चुनाव जीतने के लिए सिर्फ झूठे वादे किए गए, जिससे देश के अर्थतंत्र के सारे पैरामीटर औंधे मुंह गिर गए थे. पिछली सरकारें अपना राज बचाने में लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले 30 साल तक देश की समस्याओं के समाधान के लिए दूरदर्शी सोच के साथ कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

Advertisment

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश के अंदर जो स्थिति थी, वो देश के लोकतंत्र में लोगों की आस्था को डिगाने वाली थी. 2014 में 30 साल बाद देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई.

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी और बाकी पार्टियों में बहुत बड़ा अंतर है. भाजपा देश की एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके अंदर आतंरिक लोकतंत्र है. जिस पार्टी के अंदर आतंरिक लोकतंत्र होता है, वही पार्टी देश के लोकतंत्र को मजबूत कर सकती है.'

बीजेपी के इस नये कैंपेन के बारे में उन्होंने कहा कि 'भारत के मन की बात - मोदी के साथ', कार्यक्रम भारत की चुनाव प्रक्रिया में अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा.

और पढ़ें : सीएम योगी का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द, ममता बनर्जी ने नहीं दी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम संकल्प पत्र के लोकतांत्रिकरण का अनूठा प्रयोग है. 10 करोड़ परिवार कैसा देश चाहते हैं, ये बात उनसे जानी जाएगी, उनकी फीडबैक लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'भारत के मन की बात- मोदी के साथ', कार्यक्रम बीजेपी का नहीं है, बल्कि देश के लिए है. ये कार्यक्रम देश को सुरक्षित करने, गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए है. ये कार्यक्रम नया भारत बनाने के लिए है.

Source : News Nation Bureau

भाजपा Bharat Ke Mann Ki Baat अमित शाह BJP Bhartiya Janata Party Lok Sabha Election amit shah भारत के मन की बात
      
Advertisment