Advertisment

उड़ीसा, बंगाल और यूपी पर टिकी बीजेपी की उम्‍मीद, Exit Polls के मुताबिक नतीजे नहीं आए तो..

मोदी सरकार को दुबारा सत्‍ता मिलने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्‍तर प्रदेश बन रहा था. बंगाल से उम्‍मीद थी और उड़ीसा ने भी साथ दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उड़ीसा, बंगाल और यूपी पर टिकी बीजेपी की उम्‍मीद, Exit Polls के मुताबिक नतीजे नहीं आए तो..

नवीन पटनायक के साथ पीएम मोदी (File Photo)

Advertisment

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ घंटे रह गए हैं. 19 मई को आए Exit Poll के नतीजों के मुताबिक एक बार फिर मोदी सरकार आ रही है. मोदी सरकार को दुबारा सत्‍ता मिलने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्‍तर प्रदेश बन रहा था. बंगाल से उम्‍मीद थी और उड़ीसा ने भी साथ दिया. ऐसा एग्‍जिट पोल में दिख रहा है. लेकिन 23 मई को आने वाले नतीजे Exit Polls के अनुरूप नहीं मिले तो क्‍या होगा?

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के हर बाउंसर पर पीएम मोदी ने मारा छक्‍का, जानें वो 10 बयान जो राहुल पर भारी पड़ गए

Exit Polls:उत्‍तर प्रदेश में कम नुकसान

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी अपना दल ने मिलकर 73 सीटें जीती थीं. वहीं सपा को 5 और बीएसपी को कोई सीट नहीं मिली थी. इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को औसतन 52 सीटें मिलतीं दिख रहीं हैं. 7 न्‍यूज चैनलों के एग्‍जिट पोल को देखकर तो यही लगता है. रविवार को आए एग्‍जिट पोल से गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. उसे औसतन 28 से 32 सीट मिलती दिख रही है, लेकिन दो अन्‍य चैनलों का एग्‍जिट पोल अगर सही साबित हुए तो बीजेपी को अन्‍य चैनलों के एग्‍जिट पोल की तुलना में बीजेपी को करीब 20 सीट का झटका लगेगा. (देखें टेबल)

उप्र : कुल 80 सीटें बीजेपी+ सपा+बसपा+रालोद कांग्रेस
एबीपी न्यूज 33 45 2
इंडिया टुडे-एक्सिस 62-68 10-16 1-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 37 40 2
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 58 20 2
रिपब्लिक-सी-वोटर 38 40 2
न्यूज 18-आईपीएसओएस 60-62 17-19 1-2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 65 13 2
2014 के नतीजे 73 5 (सपा) 2

अगर दगा दे गया बंगाल तो..

एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी बंगाल की कुल 42 सीटों में से औसतन 20 सीटें जीत सकती हैं. जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी राज्य में इतनी ही सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. हालांकि रिपब्लिक-सी वोटर 11 और इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट केवल 14 सीटें दे रहा है. जाहिर है अगर इन दोनों चैनलों का सर्वे सही रहा तो अनुमानित सीटों में से 10 सीटें और कम हो जाएगी.

बंगाल : कुल 42 सीटें बीजेपी तृणमूल अन्य
रिपब्लिक-जन की बात 18-26 13-21 --
रिपब्लिक-सी वोटर 11 29 2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 14 26 2
न्यूज नेशन 10-12 26-28 1-2
इंडिया टुडे-एक्सिस 19-23 19-22 0-1
न्यूज 24-चाणक्य 23 18 1
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 11 29 2
एबीपी 16 24 2
2014 के नतीजे 2 34 6

लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो पिछली बार जबरदस्त मोदी लहर के बावजूद BJP को बंगाल में महज 2 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. जबकि TMC ने 42 में से 34 सीटों पर कब्जा जमाया था. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना करें तो इस बार बंगाल में जहां बीजेपी बंपर फायदे में है तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी को जबरदस्त नुकसान होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Exit Poll में भारी जीत के बावजूद आश्‍वस्‍त नहीं BJP, कर रही प्लान 'B' की तैयारी

क्‍या ओडिशा रखेगा मान

बीजेपी की सबसे बड़ी उम्‍मीद वाले राज्‍यों में ओडिशा भी एक है. यहां बीजेपी को औसतन 14 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 2014 में एक सीट मिली थी. अगर न्‍यूज नेशन के एग्‍जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को 8 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद है. रिपब्लिक सी वोटर 10 सीट दे रहा है. अगर यहां भी अनुमानित सीटों में 5 सीटें कम होती हैं तो भी बीजेपी को मुश्‍किल हो सकती है. पिछली बार बीजेडी ने 20 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी को मात्र एक सीट मिली थी.

ओडिशा : कुल 21 सीटें बीजेपी बीजद कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस 15-19 2-6 0-1
न्यूज 24-चाणक्य 14 7 0
एबीपी न्यूज 9 12 0
न्यूज 18 6-8 12-14 1-2
रिपब्लिक-जन की बात 11-13 7-9 0-1
रिपब्लिक सी वोटर 10 11 0
न्यूज नेशन 8-10 11-13 0
टाइम्स नाऊ-वीएमआर 12 8 1

उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा पर ही था ज्‍यादा जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 142 रैलियां कीं. इस दौरान उनका ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा की 143 सीटों पर रहा. यहां मोदी ने 54 यानी (40%) जनसभाएं कीं.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Lok Sabha Elections 2019 assembly election 2019 opinion poll General Election 2019 general election 2019 exit polls Elections 2019 जनरल Exit Polls Results 2019 lok sabha chunav 2019 exit poll news state lok sabha exit poll Exit Polls 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment