बीजेपी महासचिव राम माधव ने दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में तीन से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी आज कश्मीर घाटी की मुख्य धारा की पार्टी बन गई है. बीजेपी क्षेत्र में विकास और शांति के लिए काम कर रही है. जम्मू कश्मीर में लोकसभा की कुल 6 लोकसभा सीट हैं. जिसमें से बीजेपी तीन से अधिक सीट जीतने के लिए आश्वस्त हैं.
Advertisment
BJP General Secretary Ram Madhav in J&K: We are confident of winning more than 3 parliamentary seats in Jammu & Kashmir in Lok Sabha elections. BJP has become the main stream party of the Kashmir Valley, today. We will work for peace and development in the region. pic.twitter.com/4f44XxWfG3
वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोला है. आर्टिकल 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती ने पीएम को निशाने पर लिया है. महबूबा ने कहा, 'अगर पीएम को लगता है कि कश्मीर खतरे में है तो फिर वो वो इस खतरे को छोड़ दें. अगर उनको लगता है कि 370 के बिनाह पर हमारे रिश्ते की बुनियाद है..कश्मीर को छोड़ दें, अब वो कैसे छोड़ना चाहते हैं...क्यों खतरा मोल लेना चाहते हैं इतने सालों से.