लोकसभा चुनाव 2019ः BJP की पहली लिस्‍ट आई, किसे मिला टिकट, देखें यहां

लोकसभा चुनाव के लिए पिछले चार दिनों से बीजेपी चुनाव समिति की मैराथन बैठकों का दौर जारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019ः BJP की पहली लिस्‍ट आई, किसे मिला टिकट, देखें यहां

प्रतिकात्‍मक चित्र

बीजेपी ने आज उम्‍मीदवारों की एक लिस्‍ट जारी की है जिसमें 18 के नाम हैं. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 18 उम्मीदवारों की यह पहली लिस्ट है. लोकसभा चुनाव के लिए पिछले चार दिनों से बीजेपी चुनाव समिति की मैराथन बैठकों का दौर जारी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात के दो-दो बजे तक बैठकर मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार की रात भी मीटिंग हुई. तीन दिनों की माथा पच्ची के बाद अब आज किसी भी वक्त उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.

Advertisment

बुधवार की शाम भी बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठक हुई. बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच करीब एक घंटे तक अकेले में बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने यूपी में 40, पश्चिम बंगाल में 27, दिल्ली में 7, छत्तीसगढ़ में 5 और उत्तराखंड में 5 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019: टिकट के बंटावारे में बीजेपी अपना रही ये कामयाब Formula

बीजेपी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कोर ग्रुप के साथ राज्य की सीटों को लेकर विचार-विमर्श किया और वेस्ट यूपी की 40 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए है. छत्तीसगढ़ के लिए भी बैठक में पांच उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. वहीं हरियाणा, पंजाब और दिल्ली कोर ग्रुप की बैठक गुरुवार को होगी. BJPकेंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार और जरूरत पड़ने पर शनिवार को भी होगी.

केरल में 14 सीटों पर लड़ेंगी पार्टी

BJP ने केरल में अपने सहयोगी दलों वीडीजेएस व केरल कांग्रेस के साथ सीटों के समझौते को भी अंतिम रूप दे दिया है. राज्य की 20 सीटों में से 14 पर BJP, वीडीजेएस पांच व पी सी थामस के नेतृत्व वाली केरला कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

छत्‍तीसगढ़ के सभी सांसदों का टिकट कटा

बता दें छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में BJP सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवार को टिकट देगी. यानी कि साफ है कि पार्टी 2014 में जीते 10 सांसदों का टिकट काटेगी. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंद गांव से लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. फिलहाल राजनंद गांव से रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह सांसद हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. उधर, गुजरात भाजपा ने भी सभी 26 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए हैं.

बता दें पिछले साल हुए चुनाव में 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 11, 18 और 23 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होंगे. नक्सल प्रभावित बस्तर (ST) निर्वाचन क्षेत्र एकमात्र सीट होगी, जहां 11 अप्रैल को चुनाव होंगे. कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद सीटों के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. शेष सात लोकसभा सीटें- सर्गुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा (एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 23 अप्रैल को मतदान होगा.

Source : News Nation Bureau

MCD Narendra Modi Gujarat Model candidate list No Repeat Theory amit shah BJP list
      
Advertisment