बीजेपी को चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में 'नरसंहार' की आशंका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल में 'नरसंहार' हो सकता है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल में 'नरसंहार' हो सकता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी को चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में 'नरसंहार' की आशंका

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल में 'नरसंहार' हो सकता है. पार्टी ने चुनाव आचार संहिता के लागू रहने तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है. रक्षा मंत्री व भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने यहां पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, 'हमें डर है कि पोलिंग खत्म होते ही टीमएसी (तृणमूल कांग्रेस) का उधर नरसंहार शुरू होगा.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को राज्य में तब तक तैनात रखा जाए जब तक चुनाव आचार संहिता के लागू रहने का समय समाप्त नहीं हो जाता.

उनका यह बयान उस दौरान आया जब पश्चिम बंगाल में हिंसा, ईवीएम में गड़बड़ी और मतदान में गड़बड़ियों की भाजपा और तृणमूल दोनों की शिकायतों के बीच मतदान हो रहा था.

इसे भी पढ़ें: NN Exit Poll 2019 : इस चुनाव में राम मंदिर नहीं यह है सबसे बड़ा मुद्दा

सीतारमण ने टीएमसी पर मतदाताओं को धमकाने और चुनाव के दौरान हिंसा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य के छह निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा हुई है जिसकी रिपोर्ट मीडिया ने बड़े पैमाने पर की है। चुनाव आयोग को इसका निश्चित ही संज्ञान लेना चाहिए.

भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने कहा, 'हमारी जो सबसे महत्वपूर्ण मांग है, वह यह कि मतदान समाप्त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में सुरक्षाबल अलर्ट पर रहें और तृणमूल के खिलाफ मतदान करने वालों की हिफाजत करें.'

Source : IANS

nirmala-sitharaman BJP lok sabha election 2019 Mamata Banerjee tmc
Advertisment