उत्तर प्रदेश के मौजूदा 6 सांसदों के बीजेपी ने काटे टिकट

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के मौजूदा 6 सांसदों के बीजेपी ने काटे टिकट

रामशंकर कठेरिया (फाइळ फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इनमें से वर्तमान में 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है. इसमें मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisment

संभल के सासंद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसीप्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया हैं.

फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया. जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 ओबीसी और दो अनुसूचित जाति से हैं.

गौरतलब है कि भाजपा ने आज 184 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें भाजपा के संरक्षक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर गुजरात से टिकट काटकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद चुनाव मैदान में हैं.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 amit shah BJP
Advertisment