/newsnation/media/post_attachments/images/rail-budget-201949-shatru-5-40.jpg)
शतुघ्न सिन्हा
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से बगावत कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए शतुघ्न सिन्हा के साथ कांग्रेस नेताओं की नाराजगी दिखाई देने लगी है. दरअसल शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा के खिलाफ लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उतरे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कि शत्रु पार्टी धर्म निभाएं. जिसके जवाब में शत्रुघन सिन्हा ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं परिवार के मुखिया और एक पति के रूप में अपने परिवार का समर्थन करूं.
Shatrughan Sinha, Congress on reported comments of Congress candidate from Lucknow, Pramod Krishnam that Sinha should not campaign for a candidate from an opposing party: It is my duty as the head of the family and a husband to support my family. pic.twitter.com/3pW1nsCfrS
— ANI (@ANI) April 18, 2019
यह भी पढ़ें-अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: क्रिश्चियन मिशेल को CBI कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत
क्या है मामला
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस ने उन्हें बिहार की पटना साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को सपा ने लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. लखनऊ से कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारा है.
लखनऊ लोकसभा सीट पर गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए, जो सपा उम्मीदवार हैं. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के प्रचार के लिए आए हैं, मेरा उनसे कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें.
Source : News Nation Bureau