समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में दो नाबालिग बच्चों के राजनीतिक प्रचार में लगाने का मामला भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग पहुंच चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत दी है. बीजेपी ने कहा कि अब इसे राजनीतिक लाभ के लिए मासूमों का उपयोग कहें या मासूमों की तड़प में सैफई के युवराज का मनोरंजन. इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है.
यह भी पढ़ेंः पांचवें चरण में 62.2% Voting, बंगाल में हिंसा, पुलवामा में बूथ पर ग्रेनेड से हमला
जेपीएस राठौर ने बताया कि अखिलेश यादव की सभा में दो मासूम बच्चों के शरीर पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का प्रचार करने वाली बातें लिखकर उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा होने के लिए विवश किया गया. यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ अखिलेश यादव के अमानवीय, अमानुष और निर्दयी रूप को भी सामने रखता है.
यह भी पढ़ेंः 'मुझे 50 करोड़ दो, मोदी को मार दूंगा' Video में कहते नजर आए तेज बहादुर , BJP ने दिया ये जवाब
राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने शिकायत करते हुए कहा कि जिस प्रकार गठबंधन के पक्ष में दो नाबालिग बच्चों के कपड़े उतारकर उनके जिस्म पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में लिखा गया. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.
यह भी पढ़ेंः पांचवां चरणः EVM में लॉक हो गया सियासत के बड़े दिग्गजों का Luck, नतीजे 23 मई को
राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की कि अखिलेश पर कठोरतम दण्डात्मक कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों तक संदेश पहुंचे और ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके.
HIGHLIGHTS
- दो मासूम बच्चों के शरीर पर प्रचार करने वाली बातें लिखी गईं थी
- उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा होने के लिए विवश किया गया
- बीजेपी बोली-सैफई के युवराज का मनोरंजन. इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है
Source : News Nation Bureau