logo-image

बीजेपी ने 3 और मौजूदा सांसदों का टिकट काटा, इन नए चेहरों को दिया मौका

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को गुजरात की तीन अन्य लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की.

Updated on: 27 Mar 2019, 10:43 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को गुजरात की तीन अन्य लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है और केंद्रीय मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी सहित तीनों मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. BJP ने चौधरी के स्थान पर परबतभाई पटेल को बनासकांठा से, जबकि पोरबंदर से मौजूदा सांसद विट्ठलभाई राडाडिया के स्थान पर रमेश धादुक को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका ने दिया बड़ा बयान

BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से जारी सूची के अनुसार, राता सिंह को पंचमहल सीट से प्रभात सिंह चौहान के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले पार्टी ने गुजरात के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम थे जो सभी मौजूदा सांसद हैं. गुरुवार को जारी पहली सूची में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया गया था.

LOK SABHA ELECTIONS

Sl.

States

PC

No.

Name of PC

Name of Candidate

Phase

1.

Gujarat

2

Banaskantha

Shri Parbat Bhai Patel

3

2.

Gujarat

11

Porbandar

Shri Ramesh Dhaduk

3

3.

Gujarat

18

Panchmahal

Shri Ratan Singh

3