बीजेपी ने दिल्‍ली में मेरी रैली रद्द करवाई: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बीजेपी ने दिल्‍ली में मेरी रैली रद्द करवाई: अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने उनकी रैली रद्द करवा दी. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि बीते पांच वर्षो में बीजेपी की कितनी रैलियां रद्द की गई हैं. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "बीजेपी ने पुलिस के जरिए आज मेरी रैली रद्द करवा दी. पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. बीते पांच वर्षो में बीजेपी की कितनी रैलियों को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है?"

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी को यह स्वीकार लेना चाहिए कि वह दिल्ली में सातों सीटें हारेगी. केजरीवाल ने कहा, "मोदी पूर्ण राज्य के दर्जे के अपने वादे को भूल गए. अब लोग उनको जवाब देंगे."

आप के अनुसार, केजरीवाल शनिवार को शकूरबस्ती में एक रैली को संबोधित करने वाले थे. पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. हालांकि वह तिमारपुर में शनिवार को ही प्रस्तावित एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे.

Source : IANS

BJP arvind kejriwal AAP Election Rally loksabha election 2019
      
Advertisment