चुनावी हलचल LIVE : नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने इसके लिए 532 महिलाएं करेंगी हवन

इस महायज्ञ में अलग-अलग जाति-धर्म की 532 महिलाएं 108 हवनकुंड में आहुति देंगी.

इस महायज्ञ में अलग-अलग जाति-धर्म की 532 महिलाएं 108 हवनकुंड में आहुति देंगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
चुनावी हलचल LIVE : नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने इसके लिए 532 महिलाएं करेंगी हवन

पीएम मोदी

गुजरात के सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए सैकड़ो महिलाएं आज शनि महायज्ञ करने जा रही हैं. इस महायज्ञ में अलग-अलग जाति-धर्म की 532 महिलाएं 108 हवनकुंड में आहुति देंगी. इसमें बड़ी संख्या में किन्नर भी शामिल होंगे.

Advertisment

एनडीए आज पटना में अपनी लोकसभा चुनाव के लिए विहार के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.

आज शाम 6 बजे बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

राजधानी दिल्ली मे आज आम आदमी पार्टी वेस्ट दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली करेगी.

आम आदमी पार्टी 30 अप्रैल तक मतदान केंद्रों के पास कुल 280 रैलियां और 3000 बैठकें आयोजित करेगी. इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 70 मेगा रैलियां करेंगे. इस बीच उनका नारा होगा- पूर्ण राज्य बनाओं, झाडू का बटन दवाओ..

Source : News Nation Bureau

bjp candidate list rahul gandhi BJP Bihar aam aadmi party 22th march priyanka-gandhi PM Narendra Modi Mahagathbandhan
Advertisment