Advertisment

बिहार बीजेपी से बागी पुतुल कुमारी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित

पुतुल कुमारी के अलावा पार्टी विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल को नाम वापसी को लेकर पत्र लिखे थे बीजेपी आलाकमान

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
बिहार बीजेपी से बागी पुतुल कुमारी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित

बीजेपी से निष्कासित पुतुल कुमारी

Advertisment

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बिहार के बांका संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाली पुतुल कुमारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पुतुल कुमारी ने शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन भी अपना नाम वापस नहीं लिया. इसके बाद बिहार भाजपा महासचिव राधा मोहन शर्मा ने यह आदेश पारित किया. इसके पहले भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार भाजपा मुख्यालय के प्रभारी देवेश कुमार ने पुतुल कुमारी के अलावा पार्टी विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल को नाम वापसी को लेकर पत्र लिखे थे.

गौरतलब है कि अशोक अग्रवाल ने भी कटिहार से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्होंने ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने ऐसा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर किया. इस सीट से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू कटिहार से चुनाव लड़ रही है.

हालांकि बिहार बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी थी. पुतुल कुमारी बांका से ही मौजूदा सांसद हैं. गठबंधन में सीट बंटवारें के बाद यह सीट जनता दल यूनाइटेड के खाते में चली गई. यह पुतुल कुमारी को रास नहीं आया और उन्होंने जनमानस और अपने लोगों की भावनाओं का हवाला देकर बागी होना बेहतर समझा.

Source : News Nation Bureau

loksabha elections 2091 Putul Kumari General Election 2019 Nomination BJP Independent
Advertisment
Advertisment
Advertisment