बीजेपी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- अमेठी सीट हारने का है उन्हें डर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अपनी पारंपरिक और मजबूत सीट अमेठी के अलावा कर्नाटक में भी किसी सीट से लड़ने का दवाब बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को मजाक उड़ाया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अपनी पारंपरिक और मजबूत सीट अमेठी के अलावा कर्नाटक में भी किसी सीट से लड़ने का दवाब बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को मजाक उड़ाया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- अमेठी सीट हारने का है उन्हें डर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अपनी पारंपरिक और मजबूत सीट अमेठी के अलावा कर्नाटक में भी किसी सीट से लड़ने का दवाब बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को मजाक उड़ाते हुए कहा कि गांधी को उत्तर प्रदेश में अपनी पारिवारिक सीट खोने का डर है. कर्नाटक बीजेपी के प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने कहा, 'राहुल अगर दक्षिण में कहीं से भी लड़ते हैं तो यह कांग्रेस के पतन का संकेत देता है. दक्षिणी राज्य से उनके लड़ने के पीछे का कारण उनका अमेठी को खोने का डर है.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी सीट से लड़ने पर विचार कर रहे हैं और वह भी दक्षिण से, जो पार्टी की कमजोरी दिखाता है.'

सिद्धारमैया सहित कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेताओं ने शुक्रवार को गांधी से अमेठी के साथ-साथ कर्नाटक से भी लड़ने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019: CPI(M) ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'हम राहुल गांधी को अमेठी के साथ-साथ कर्नाटक से भी लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. कर्नाटक का गांधी परिवार से मजबूत संबंध है. यहां इंदिरा गांधी चिकमंगलुरू से तथा सोनिया गांधी बेल्लारी से लोकसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं.'

जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1978 के उप-चुनाव में चिकमंगलुरू से जीत हासिल की थी, वहीं सोनिया गांधी ने 1999 के आम चुनाव में बेल्लारी सीट से भाजपा नेता सुषमा स्वराज को हराया था.

कांग्रेस ने जहां चिकमंगलुरू सीट अपने गठबंधन सहयोगी जनता दल (सेकुलर) को दे दी है, वहीं बेल्लारी सीट पर वह खुद चुनाव लड़ेंगे.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress BJP lok sabha election 2019 Karnataka BJP Spokesperson Madhusudan amit shah PM modi
Advertisment