आतंकियों को 'जी' कहने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चल रहा तीखा वार

पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावी रैलियों में छाया हुआ है.

पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावी रैलियों में छाया हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
आतंकियों को 'जी' कहने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चल रहा तीखा वार

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election) : पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा चुनावी रैलियों में छाया हुआ है. इसी मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को जैश के सरगना मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर जी’ बोल बैठे, जिसके बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जहां राहुल गांधी के 'जी' वाले बयान पर चुटकी ली, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने रविशंकर प्रसाद पर पलटवार किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बीजेपी के बड़े नेता का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- पार्टी नेताओं और गांधी परिवार का आतंकियों से पुराना नाता

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, पहले ओसामा जी फिर हाफिज जी और अब अजहर जी, ये (कांग्रेस) आतंकियों की महिमामंडित क्यों कर रही है. आज कांग्रेस पार्टी गांधी की धरती पर पहुंची है उनको सदबुद्धि मिले. उन्होंने आगे कहा, अपने 'जी' वाले बयान पर आजतक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माफी नहीं मांगी है. देशभर में उनकी खिल्ली उड़ रही है.

यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेशः चुनाव आचार संहिता का असर, हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई बंद

रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी जो टिप्पणी कर रहे हैं उसे पाकिस्तान में दिखाया जा रहा है. जब मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की बात होती है तो वे उनको 'जी' करके संबोधित करते हैं. राहुल गांधी की जुबान स्लिप नहीं हुई है, बल्कि ये बातें बार-बार की जाती हैं. कांग्रेस बार-बार सर्जिकल स्ट्राइक की सबूत भी मांगती है.

यह भी पढ़ें ः गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल से भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर

अब कांग्रेस ने रविशंकर प्रसाद पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को ‘हाफिज जी’ कह रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, उम्मीद है इस वीडियो को बीजेपी की नई वेबसाइट में अच्छी जगह मिलेगी, जब वह (वेबसाइट) ठीक हो जाएगी. बीजेपी नेतृत्व और उनका हाफिज सईद से समर्थन. इसके अलावा उन्हें वो भी याद होगा जब उन्होंने वेद प्रकाश वैदिक को हाफिज से गले मिलने और बात करने भेजा था.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi Lok Sabha Ravi Shankar Prasad lok sabha election 2019 वर्ल्ड कप 2019 Priyanka chaturvedi Lok Sabha Election 2019 Schedule Date
Advertisment