/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/05/NAVIN-PATNAYAK-19.jpg)
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक
लोकसभा चुनाव का काउन-डाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है. पार्टियों स्टार प्रचार एक ही दिन में कई-कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं वो भी बिना थके, बिना रूके. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव भी है. ऐसे में इन दोनों मोर्चे को फतह करने के लिए अतिरिक्त मशक्त की जा रही है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक लगातार चुनाव रैलियों में व्यस्त हैं. इसके लिए वो खुद को फिट भी रख रहे हैं. नवीन पटनायक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो काले ट्रैक शूट में नवीन पटनायक कई तरह के एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. देखें आप भी वीडियो-
Biju Janata Dal (BJD) releases video of Odisha CM Naveen Patnaik’s exercise regime. The CM says, "Getting ready to fight for the people of Odisha". pic.twitter.com/C15SqZRvoJ
— ANI (@ANI) April 5, 2019
इस वीडियो में वो कहते हैं, 'ओडिशा की जनता की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो रहा हूं.'
इसे भी पढ़ें: भारत पर हमला करने वाले F-16 में से एक अपने बेस स्टेशन पर वापस नहीं पहुंचा था: भारतीय वायुसेना
​बता दें कि 21 लोकसभा सीटों वाले ओडिशा में चार चरणों में चुनाव होने हैं. 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा के साथ-साथ 147 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी होंगे.
Source : News Nation Bureau