Bihar : लोकसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी सीट के उम्मीदवार ने NDA को दिया झटका

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में जहां कई नेता टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं, वहीं एक उम्मीदवार ने टिकट मिलने के बाद भी एनडीए (NDA) को झटका दिया.

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में जहां कई नेता टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं, वहीं एक उम्मीदवार ने टिकट मिलने के बाद भी एनडीए (NDA) को झटका दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Bihar : लोकसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी सीट के उम्मीदवार ने NDA को दिया झटका

सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में जहां कई नेता टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं, वहीं एक उम्मीदवार ने टिकट मिलने के बाद भी एनडीए (NDA) को झटका दिया. सीतामढ़ी से जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार डॉ. वरुण कुमार ने टिकट लौटा दिया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः कांग्रेसियों ने न तो पूर्वोत्‍तर को दिल में जगह दी और न ही दिल्‍ली में, अरुणाचल में बोले पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें न तो जनता दल यूनाइटेड का और न ही बीजेपी का कोई नेता महत्व दे रहा था. इससे वे काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने नामांकन से पहले ही टिकट लौटा दिया. बता दें कि सीतामढ़ी में 6 मई को मतदान हैं. बिहार में नीतीश कुमार की जदयू, बीजेपी और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. भाजपा और जदयू 17-17 और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Source : News Nation Bureau

JDU General Election 2019 lok sabha election 2019 CM Nitish Kumar Bihar NDA Sitamarhi constituency Docter Varun Kumar
Advertisment