लालू यादव के साले साधु यादव BSP की टिकट से महाराजगंज से ठोकेंगे ताल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
लालू यादव के साले साधु यादव BSP की टिकट से महाराजगंज से ठोकेंगे ताल

साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे

बिहार से गुरुवार को एक बड़ी सियासी खबर सामने आई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार होंगे. बीएसपी की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ''बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साधु यादव को बहुजन समाज पार्टी में सम्मलित कर लिया है. साधु यादव के बसपा में शामिल होने के साथ ही बहन जी ने उन्हें 19-महारागंज से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पोलिंग पार्टी पर हुआ नक्सली हमला, एक नक्सल ढेर

बता दें कि महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर आरजेडी के रनधीर सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है.

बताते चलें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होनी है. राज्य में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी. वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी.

Source : News Nation Bureau

Bihar RJD lalu prasad yadav Sadhu Yadav Rashtriya Janata Dal Maharajganj Lok Sabha BSP candidate
      
Advertisment