बिहार : लालू की गैरमौजूदगी में राबड़ी ने बेटी के लिए वोट मांगे

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में अब बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने संभाल ली है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में अब बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने संभाल ली है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार : लालू की गैरमौजूदगी में राबड़ी ने बेटी के लिए वोट मांगे

राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में अब बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने संभाल ली है. गुरुवार को दोपहर में राबड़ी अपनी पुत्री और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी मीसा भारती के लिए वोट मांगने निकलीं. राबड़ी दोपहर में दियारा क्षेत्र में पहुंची और लोगों से मुलाकात की तथा मीसा को जीताने की अपील की. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. दानापुर दियारा क्षेत्र में उन्होंने केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार की आलोचना भी की. 

Advertisment

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. उनका मुख्य मुकाबला राजग के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से है.चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में लालू प्रसाद इन दिनों रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल खराब स्वास्थ्य के कारण वह एक अस्पताल में भर्ती हैं. 

पाटलिपुत्र में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. 

Source : IANS

Lalu Yadav Bihar Rabri Devi
      
Advertisment