भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

बिहार की सियासत गर्म, पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अजहर को 'साहब' कहकर किया संबोधित

भाजपा नेता मंगल पांडेय बोले, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं

भाजपा नेता मंगल पांडेय बोले, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार की सियासत गर्म, पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अजहर को 'साहब' कहकर किया संबोधित

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब इसका श्रेय लेने को लेकर राजनीतिक दलों में होड़ मची है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया. मांझी ने पटना में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रेय लेने की रणनीति उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात पर 'ब्रांडिंग' करते हैं, यह गलत चीज है.

Advertisment

उन्होंने कहा, "मनमोहन सिंह के समय से ही मसूद अजहर साहब को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए प्रयास किया जा रहा था, दबाव बनाया जा रहा था." मांझी ने तर्क देते हुए कहा कि पेड़ लगाया जाता है तो वह शुरू में पौधा होता है और बड़ा होकर फल देने लगता है. जब पेड़ फल देने लगे तो यह कहना कि यह हमारा फल है, उचित नहीं है. यह भी सोचना चाहिए कि पौधा किसने लगाया था.

मांझी के अजहर को 'साहब' कहने पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. भाजपा ने इसके लिए मांझी से जवाब मांगा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के नेता मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा, "जीतन राम मांझी ने मसूद अजहर को साहब कहकर फिर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं. क्या हमारे देश के मासूम लोगों का खून बहाने वालों का महिमामंडन भी उनके पलिटिकल एजेंडा में है? जबाब दीजिये मांझी साहब."

Source : IANS

Bihar Politics Jitan Ram Manjhi lok sabha election 2019 global terrorist Masood Azhar mangal pamdey
      
Advertisment