logo-image

पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं करने पर बेटे ने मां से किया झगड़ा, तोड़ डाली EVM मशीन

बताया जा रहा है कि यहां एक बेटे ने अपनी मां पर अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट ने देने पर पहले हंगामा किया इसके बाद उसने ईवीएम तोड़ डाली.

Updated on: 06 May 2019, 12:18 PM

highlights

  • बिहार की सारण लोकसभा सीट के अधीन आने वाली छपरा सीट का मामला
  • बेटे ने पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं देने पर मां से किया हंगामा 
  • बेटे ने 131 नंबर बूथ की ईवीएम भी तोड़ी

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के मतदान के तहत बिहार की सारण लोकसभा सीट के अधीन आने वाली छपरा सीट पर एक युवक द्वारा ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक बेटे ने अपनी मां पर अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट ने देने पर पहले हंगामा किया इसके बाद उसने ईवीएम तोड़ डाली.

घटना सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के यमुना सिंह मध्य विद्याल 131 नंबर बूथ पर सुबह की है. महदल्ली चक के वार्ड सदस्य के बेटे रंजीत हाजरा ने बताए हुए कैंडिडेट को वोट नहीं देने पर बूथ के पास ही पहले अपनी मां पर गुस्सा किया फिर 131 नंबर बूथ पर ईवीएम को तोड़ डाला. हालांकि व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद दूसरा ईवीएम लाकर मतदान फिर से शुरू कराया गया.