बीजेपी नेता ने कहा-प्रियंका अभी बच्ची, पीएम मोदी से मुकाबला करना है तो सोनिया आएं मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी 'बच्ची' हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी 'बच्ची' हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीजेपी नेता ने कहा-प्रियंका अभी बच्ची, पीएम मोदी से मुकाबला करना है तो सोनिया आएं मैदान में

'प्रियंका अभी बच्ची, PM मोदी से मुकाबला करना है तो सोनिया आएं सामने'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता व बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को कहा कि नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी 'बच्ची' हैं. एक दिन पहले ही अन्य बीजेपी नेता व बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा था कि प्रियंका बहुत सुंदर हैं लेकिन उनके पास कोई अन्य प्रतिभा नहीं है. बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, 'प्रियंका अभी बच्ची हैं, अगर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती है तो उसे सोनिया गांधी को मैदान में उतारना चाहिए.'

Advertisment

कुमार ने कहा कि अब कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि देख रहे हैं और पहले वे सोनिया गांधी में इंदिरा गांधी की छवि देखा करते थे.

(बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार)

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को चुनावों में मोदी के खिलाफ सोनिया को उतारना चाहिए क्योंकि उनकी उम्र मोदी की उम्र के करीब है. लेकिन, प्रियंका अभी बच्ची हैं.'

पिछले गुरुवार झा ने कहा था, 'प्रियंका गांधी बहुत सुंदर हैं लेकिन उनके पास कोई अन्य प्रतिभा नहीं है. वह राजनीति में नौसिखिया हैं. उनकी उम्र 37-38 होगी या इससे ज्यादा 44 हो सकती है. इतनी उम्र तक उन्होंने कोई राजनीतिक उपल्बधि हासिल नहीं की है. हां, वह बहुत सुंदर हैं, भगवान ने उन्हें यह दिया है. लेकिन वह इसका कितना फायदा उठा सकती हैं?'

इसे भी पढ़ें: आशा, आस्था, उत्सुकता के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस को प्रियंका का इंतजार

इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के नेताओं ने प्रियंका गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए झा पर हमला बोला और उनसे माफी की मांग की.

Source : IANS

priyanka-gandhi bihar minister Pramod Kumar Sonia Gandhi
Advertisment