बिहारः महागठबंधन ने भी खोले अपने पत्ते, इन सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार

बिहारः महागठबंधन ने भी खोले अपने पत्ते, इन सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार Bihar Mahagathbandhan open his cards candidate casted in these seats

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बिहारः महागठबंधन ने भी खोले अपने पत्ते, इन सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा करने में बाजी मार ली है. रविवार को बिहार में महगठबंधन ने उन पांच सीटों का ख़ुलासा किया, जहां दूसरे चरण में मतदान होने हैं.रविवार शाम तक उम्‍मीद है कि महागठबंधन अपने सारे पत्‍ते खोल देगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: मोदी लहर में भी बीजेपी के इतने प्रत्‍याशियों की जब्त हो गई जमानत, देखें दिलचस्प रिकॉर्ड

बता दें बिहार में राजद (RJD) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं, कांग्रेस (Congress) को 9 सीटें दी गई है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी RLSP को 5, जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी 'हम' पार्टी को 3 और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की वीआईपी (VIP) को 3 सीटें दी गई हैं. सीटों के बंटवारे के अलावा गठबंधन ने पहले चरण की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः नेता जी के घर लगे पैसों के पेड़, 5 साल में बना ली अकूत संपत्‍ति, देखिए लिस्‍ट में आपके सांसद का तो नाम नहीं

अभी महागठबंधन की ओर से जो पत्ते खोले गए हैं, उसके अनुसार बांका और भागलपुर सीट राजद के खाते में, वहीं पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सीट कांग्रेस पार्टी के खाते में गई है. पिछली बार भी भागलपुर बांका सीट राजद ने वहीं किशनगंज और कटिहार में कांग्रेस पार्टी ने जीती थी.

यह भी पढ़ेंः महागठबंधन का साथ नहीं मिलने के बाद बेगूसराय से कन्हैया कुमार बने CPI के उम्मीदवार, अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

इस बार राजद ने बांका और भागलपुर से अपने सीटिंग सांसद जय प्रकाश यादव और बुलो मंडल को फिर से टिकट दिया है. सोमवार को इन दोनों के नामांकन के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में सीटों बंटवारा हो गया.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 bihar BJP lok sabha election 2019 mega alliance Bihar NDA Mahagathbandhan
      
Advertisment