बिहार : जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 मार्च को

त्यागी ने कहा, 'पार्टी अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के लिए गंभीर है, इसलिए बिहार से बाहर चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया जा सकता है.'

त्यागी ने कहा, 'पार्टी अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के लिए गंभीर है, इसलिए बिहार से बाहर चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया जा सकता है.'

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बिहार : जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 मार्च को

JDU केसी त्यागी (फाइल फोटो)

बिहार में सत्तारूढ़ JD (U) के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनावों पर विचार-विमर्श करेंगे और 4 मार्च को यहां होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य की सीमाओं से परे पार्टी की संभावनाओं पर विचार करेंगे. JD(U) के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक बयान में कहा, 'बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों और आगामी आम चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी'. त्यागी ने कहा, 'पार्टी अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के लिए गंभीर है, इसलिए बिहार से बाहर चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया जा सकता है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में पूर्व मुख्यमंत्रियों खाली करना होगा सरकारी बंगला, हाई कोर्ट ने बताया असंवैधानिक

बिहार में राजग के नेताओं ने गांधी मैदान में एक रैली में ताकत का एकजुट प्रदर्शन किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन बाद निर्धारित किया गया है. NDA के तीनों घटक दलों JD (U), BJP और LJP में सीटों को लेकर पहले से ही सहमति हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर, 4 मजदूरों की मौत

बीजेपी और जेडीयू राज्य में 17-17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे. टोटल 40 में से 6 सीटें रामविलास पासवान की लोजपा (LJP) के पास हैं.

Source : PTI

JDU Ram Vilas Paswan Bihar lok sabha election 2019 Bihar ljp NDA Bihar News
Advertisment