लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया. इस चरण में गुरुवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चार- गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रथम चरण में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों, बिहार सैन्य बल और हथियारबंद जिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 70,37,966 है, जिनके मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 350 मतदान केंद्रों पर लाइव वेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
इस चरण में 70,37,966 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं, जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 272 है.
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के चुनावी प्रचार के लिए मंगलवार दोपहर बाद गया पहुंचे. महागठबंधन ने गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया है.
प्रथम चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. इस चरण में होने वाले चुनाव प्रचार को लेकर दोनों गठबंधनों ने पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेता इन क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं.
बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. मतदाताओं को चुनाव परिणाम 23 मई को सुनना है.
Source : IANS