मंत्रिपरिषद में शामिल होने को लेकर बिहार के CM नीतीश कुमार ने कही यह बड़ी बात

तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने के मामले में नीतीश कुमार ने कहा, यह संवैधानिक मर्यादा नहीं है. ये लोग मुझ पर किस-किस तरह की बात कह रहे थे, जो नही कहना चाहिए.

तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने के मामले में नीतीश कुमार ने कहा, यह संवैधानिक मर्यादा नहीं है. ये लोग मुझ पर किस-किस तरह की बात कह रहे थे, जो नही कहना चाहिए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मंत्रिपरिषद में शामिल होने को लेकर बिहार के CM नीतीश कुमार ने कही यह बड़ी बात

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के रात्रि भोज में शामिल होने दिल्‍ली आ रहे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में शामिल होने के सवाल पर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि हम एनडीए के घटक दल हैं और अगर सरकार बनी तो जाहिर है उसमें शामिल होंगे ही. उन्‍होंने कहा, "लोगों का मिज़ाज शुरू से लग रहा था. स्पष्ट तौर पर जो दिख रहा था, नतीजा वही आने जा रहा है. उन्‍होंने कहा, EVM के हम शुरू से हिमायती रहे हैं. अमूमन जो चुनाव हारने लगते हैं वे लोग ये सब कहते हैं. इन बातों मे कोई दम नहीं है.

Advertisment

तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने के मामले में नीतीश कुमार ने कहा, यह संवैधानिक मर्यादा नहीं है. ये लोग मुझ पर किस-किस तरह की बात कह रहे थे, जो नही कहना चाहिए.

बता दें कि अमित शाह के रात्रि भोज में शामिल होने के लिए दिल्‍ली नहीं आ रहे थे. वे जनता दल यूनाइटेड के प्रतिनिधि के रूप में राज्‍यसभा सांसद और करीबी आरसीपी सिंह को भेज रहे थे. लेकिन बाद में उन्‍होंने अपना फैसला बदल लिया और वह खुद ही रात्रि भोज में शामिल होने के लिए दिल्‍ली पहुंच रहे हैं.

Bihar Politics Nitish Kumar NDA Bihar CM Nitish Kumar Tejaswi Yadav Lok Sabha Elections 2019 Cabinet
Advertisment