मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह ने जारी किया 'विजन भोपाल', पढ़िए इसकी मुख्य बातें

भोपाल सीट पर बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है.

भोपाल सीट पर बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह ने जारी किया 'विजन भोपाल', पढ़िए इसकी मुख्य बातें

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीतिक में हलचल बढ़ी हुई है. भोपाल सीट पर बीजेपी की ओर से साध्वी प्रज्ञा को उतारे जाने के बाद माहौल और गरमा गया है. इस सीट पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) से कड़ी टक्कर मिलने की संभावनाओं के बाद दिग्विजय सिंह ने चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में रविवार को दिग्विजय सिंह ने भोपाल का मेनिफेस्टो जारी किया है. दिग्विजय सिंह ने इस मेनिफेस्टो को 'विजन भोपाल' नाम दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शहीद हेमंत पर विवादित बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज

विजन डाक्यूमेंट्स के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-

- भोपाल बनेगा टूरिस्ट हब
- भोपाल में त्वरित हवाई सेवा
- आसपास के बड़े शहरों को कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ा जाएगा (भोपाल राज्य राजधानी क्षेत्र)
- किसान सिटी - फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट उद्यनिकी सेंटर
- उत्कृष्ट शिक्षा, उत्तम रोजगार
- सीहोर में मेडिकल कॉलेज
- वर्किंग वुमन और स्टूडेंट के लिए छात्रावास
- ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान बनेगया भोपाल की शान
- कला को एहमियत, कलाकारों की सहूलियत, आर्ट सिटी, फ़िल्म सिटी
- मेगा लोगिस्टिक एन्ड वेयर हाउस जोन
- संत हिरदाराम नगर में टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब
- IT सिटी, BHEL क्षेत्र का समुचित विकास,
- भोपाल जॉब पोर्टल
- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, हर वार्ड में फ्री हेल्थ सेंटर
- स्पोर्ट हब, प्रतिभाओं को सम्मान
- पब्लिक फ्रेंडली ट्रैफिक सिस्टम
- सबको साफ जल, सबका बेहतर कल, हर घर:नर्मदा जल
- वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी
- नो होमलेस, नो हेल्पलेस, कमज़ोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्किम, कॉलोनी को सुविधायुक बनाएंगे
- "सेफ केपिटल" फोकस महिलाएं, वृद्ध और बच्चे
- ताल सलामत तो भोपाल सलामत, भोपाल ताल का संवर्धन, संरक्षण

यह भी पढ़ें- कट्टर हिंदूवादी छवि की नेता साध्वी प्रज्ञा से मुकाबले के लिए दिग्विजय सिंह ने भी ओढ़ा हिंदुत्व का चोला, उठाया ये कदम

गौरतलब है कि भोपाल संसदीय सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को मैदान में उतारकर ऐसा पासा फेंका था कि बीजेपी चारों खाने चित हो गई थी. लेकिन बीजेपी की ओर से यहां कट्टर हिंदूवादी छवि वाली नेता साध्वी प्रज्ञा के आने से सियासी समीकरण ही बदल गए. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से मुकाबले के लिए दिग्विजय सिंह कहीं न कहीं चिंतित नजर आ रहे हैं. वैसे तो दिग्विजय सिंह और प्रज्ञा ठाकुर की अदावत पुरानी है. दोनों एक दूसरे पर मौके-बे-मौके अपने-अपने तरीके से प्रहार करते रहे हैं. अब दोनों चुनाव के मैदान में आमने-सामने हैं. लिहाजा दोनों के बीच व्यंग्य बाण और तीखे हमलों की संभावनाएं नकारी नहीं जा सकतीं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान नए चुनावी कथानक दे सकते हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह के लिए लड़ाई आसान नहीं होगी, इससे इंकार नहीं किया जा सकता.

यह वीडियो देखें-

 

Source : News Nation Bureau

congress bhopal Digvijay Singh MP Congress Digvijay Singh manifesto vision bhopal
      
Advertisment