/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/23/kkl-89.jpg)
दिग्विजय सिंह को जवाब देने वाले युवक का बीजेपी ने सम्मान किया
भोपाल में दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में '15 लाख रुपए खाते में आए?' सवाल पर भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को जवाब देने वाले युवक का बीजेपी ने सम्मान किया है. बतादें दिग्विजय सिंह के सवाल पर युवक ने कहा था, 'मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को मारा.' युवक अमित माली ने दिग्विजय सिंह के मंच से ही सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी.
यह भी पढ़ें- मोदी के हुक्म पर वायुसेना ने पाक में आतंकियों के पुर्जे-पुर्जे उड़ा दिए : शाह
अमित माली ने कहा, 'उन्होंने (दिग्विजय सिंह) पूछा था कि किस-किस के खाते में 15 लाख रुपए आ गए? मैंने अपना हाथ उठाया, तब मैंने मंच पर जाकर उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया, उन्होंने मुझे मंच से नीचे उतार दिया. किसी ने भी मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया.'
Bhopal: Bharatiya Janata Party (BJP) felicitates Amit Mali, the youth who said 'Modi ji did surgical strike and killed terrorists' when called on stage and asked 'did you get Rs 15 lakhs in your account?' by Congress leader Digvijaya Singh. #MadhyaPradeshpic.twitter.com/qR0aaNMxKL
— ANI (@ANI) April 23, 2019
Amit Mali: He (Digvijaya Singh) had asked who all got 15 lakhs in their accounts, so I raised my hand, then I went to the stage and told him about the surgical strikes, he made me step down from the stage. Nobody misbehaved with me afterwards. pic.twitter.com/oxjgFgwD8h
— ANI (@ANI) April 23, 2019
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, मां के बारे में ये बोले पीएम
बता दें दिग्विजय सिंह भोपाल जिले के बैरसिया कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा, 'जिसके खाते में 15 लाख रुपए आ गए वह हाथ उठा दे.' इस पर अमित ने हाथ उठा दिया. तब दिग्विजय ने कहा कि तुम्हारे खाते में आ गए, आ जाओ. अकांउट नंबर ले आओ तुम्हारा. हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे. तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए. अमित मंच पर गया और माइक पर कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदी जी ने, आतंकवादियों को मारा.'
इतना सुनते ही मंच पर मौजूद एक अन्य शख्स ने अमित को बोलने से रोक दिया और उसे मंच से उतार दिया. युवक के मंच से जाने के बाद दिग्विजय ने कहा, 'अरे 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. अरे सर्जिकल स्ट्राइक मारा. तेरे खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. तेरे को रोजगार मिला क्या भाई, गुलाबी शर्ट. तेरे खाते में 15 लाख आ गए, नौकरी भी मिल गई.'
Source : News Nation Bureau