/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019DineshLal-45.jpg)
दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में इस बार कलाकारों का दबदबा देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक राजनीतिक दलों ने कई कलाकारों को पार्टी में शामिल करने के बाद मैदान में उतारे हैं. जया प्रदा के बाद भोजपुरी की सुपर स्टार भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
Lucknow: Bhojpuri singer and actor Dinesh Lal Yadav 'Nirhua' joins BJP. pic.twitter.com/HFim2BEmKy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 27, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जोड़तोड़ का दौर चल रहा है. लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरहुआ को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण दिलाई. बताया जा रहा है कि निरहुआ बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
मूलरूप से यूपी के गाजीपुर जिले के टंडवा गांव में पैदा हुए निरहुआ पहले गाना गाते थे. जब 2001 में उनके 2 एल्बम 'बुढ़वा में दम बा' और 'मलाई खाए बुढ़वा' आए तो निरहुआ हिट हो गए. लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद किया और भोजपुरी में उनकी पहचान बन गई. साल 2003 में उनका का एक और एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' आया. इसकी बदौलत निरहुआ सुपरहिट हुए और भोजपुरी सिनेमा में काफी मजबूत स्तंभ बन गए.