लोकसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. 19 मई को अंतिम चरण का चुनाव होगा उसके बाद 23 मई को यह साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेंगे. अंतिम चरण में जहां-जहां चुनाव होने है वहां बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपना पूरा दमखम लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प.बंगाल के कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है.
अमित शाह पर फूलों की बारिश की जा रही है. महिलाएं सड़क के बीच में नृत्य कर रही हैं. गाड़ियों पर राम-लक्ष्मण की झांकियां भी निकाली जा रही है. रैली में हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लग रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह के रोड शो से पहले बीजेपी के पोस्टर हटाने की खबर सामने आई. बीजेपी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है. तृणमूल पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है.
HIGHLIGHTS
- कोलकाता में अमित शाह का रोड शो
- अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़
- अमित शाह के रोड शो में रंगारंग कार्यक्रम