बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा महिला से जबरन 'भारत माता की जय' का नारा लगवाने का आरोप

कुछ पार्टी समर्थकों पर एक महिला से जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाने का आरोप लगा है.

कुछ पार्टी समर्थकों पर एक महिला से जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाने का आरोप लगा है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा महिला से जबरन 'भारत माता की जय' का नारा लगवाने का आरोप

बेंगलूरू शहर का मामला

चुनावी माहौल के बीच बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. कुछ पार्टी समर्थकों पर एक महिला से जबरन 'भारत माता की जय' के नारे लगवाने का आरोप लगा है. बीजेपी समर्थकों ने घटना के दौरान महिला से न केवल नारेबाजी की, बल्कि उसके घर पर लगे कथित इस्लामिक झंडे को भी हटवा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- डीएमके नेता कनिमोझी के घर IT का रेड, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप

यह मामला कर्नाटक के बेंगलूरू शहर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है बीजेपी समर्थक महिला के घर हरे झंडे हटवाने पहुंचे थे. इसके बाद महिला ने उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहा..पर बीजेपी समर्थकों ने महिला की एक न सुनी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि महिला से जबरन 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए. पीड़ित पक्ष से इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दर्ज की गई है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी समर्थक बेंगलुरू दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे. उस दौरान वे बीजेपी का झंडा भी लिए थे.

Source : News Nation Bureau

BJP Lok Sabha Elections Lok Sabha Elections 2019 bangalore city
      
Advertisment