IND vs ENG: 14 चौके 3 छक्के और स्ट्राक रेट भी शानदार, जेमी स्मिथ ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक
'एक ही समय में प्रतिस्पर्धा और आयोजन चुनौतीपूर्ण': एनसी क्लासिक 2025 में दोहरी भूमिका पर बोले नीरज चोपड़ा
गिरिडीह में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके पाए गए, हत्या या आत्महत्या- जांच में जुटी पुलिस
Sarzameen Trailer: बाप से बगावत कर बेटे ने दुश्मनों से मिलाया हाथ, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म का ट्रेलर आउट
खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखे पवन सिंह और मोनालिसा, गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Ben Stokes: शून्य पर तो कई बार आउट हुए बेन स्टोक्स, लेकिन इस बार जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ
"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल 36,000 रिटेल आउटलेट्स पर सौर ऊर्जा का कर रहा उपयोग : हरदीप पुरी
Satta Matka King Faridbad Result: शुक्रवार दोपहर इन नंबर वालों की चमकी किस्मत, देखें डीपीबॉस विजेताओं की लिस्ट

मायावती ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- कांग्रेस की तरह फर्जी अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करे

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मायावती ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- कांग्रेस की तरह फर्जी अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करे

बसपा सुप्रीमो मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी है कि वो कांग्रेस की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करे. मायावती (Mayawati) ने कहा कि अंबेडकर जी बसपा के लिए वे आत्मा के समान हैं.

Advertisment

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'कल यहां यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी चुनावी जनसभा में खासकर भीमराव अंबेडकर जी को लेकर बसपा के ऊपर जो टीका-टिप्पणी की है. अंबेडकर जी बीजेपी, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए वोट की राजनीति हो सकते है, लेकिन बसपा के लिए वे आत्मा के समान हैं.' उन्होंने कहा कि वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं. बीएसपी वैसे भी बीजेपी की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है.'

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं अखिलेश यादव !

उन्होंने आगे कहा, 'बीएसपी राजनीतिक पार्टी के पहले सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है. बीएसपी का जन्म भी बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनके अधूरे उस कारवां को मंजिल तक पहुंचाने के लिए किया गया है, जिसे जातिवादी मानसिकता के तहत कांग्रेस एण्ड कम्पनी के लोगों ने लगभग 30 वर्षों तक भटकाए रखा था.'

मायावती ने कहा, 'बीएसपी (BSP) वैसे तो बाबा साहेब की प्रेरणा से सर्वसमाज के हित के लिए काम करती है परन्तु सदियों से उपेक्षित/तिरस्क्त दलित व ओबीसी वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में जो काम किए हैं वे ऐतिहासिक हैं. बीजेपी कांग्रेस की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करे.'

यह भी पढ़ें-  केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- अमेठी से राहुल भाग चुके हैं, अब सोनिया गांधी रायबरेली से होंगी विदा

इस दौरान मायावती ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बीजेपी और कांग्रेस का सफाया होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिली हुई हैं. वह बीजेपी का मदद कर रही है. कांग्रेस को वोट देकर लोग अपना वोट खराब ना करें. मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) क्या करते हैं, सबको पता है, संसद में वह मोदी को गले लगकर क्या कर रहे थे, ये देश को पता है ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गठबंधन के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. गठबंधन पर कांग्रेस अनाप-सनाप बोलती है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

PM modi Uttar Pradesh mayawati BSP Bsp president mayawati mayawati on congress
      
Advertisment