logo-image

मायावती का आरोप- बीजेपी की मसूद अजहर के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश

पाकिस्‍तान के आतंकी सरगना मसूद अजहर को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा वैश्‍विक आतंकी घोषित किया गया है

Updated on: 02 May 2019, 02:58 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान (Pakistan) के आतंकी सरगना मसूद अजहर को संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) द्वारा वैश्‍विक आतंकी घोषित किया गया है. बीजेपी इसे भारत की कूटनीतिक जीत बता रही है, वहीं इसको लेकर देश में सियासत भी तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर अब मसूद के नाम पर वोट बटोरने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- मसूद अजहर पर भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, लेकिन विपक्ष को यह बात पच नहीं रही : अरुण जेटली

मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने पर मायावती (Mayawati) ने कहा, 'पहले बीजेपी सरकार ने मसूद अजहर (Masood Azhar) को अतिथि बनाया और उसके बाद उसे विदेश ले जाकर छोड़ दिया. अब चुनाव के समय वे उसके नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं, यह निंदनीय है.'

यह भी पढ़ें-  पीएम कहते हैं कि हिन्दुस्तान में आतंकी धमाका नहीं हुआ तो ये हमले क्या हैं : आनंद शर्मा

बता दें कि भारत की कई सालों की कोशिशों के बाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. मसूद अजहर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का चहेता है जो 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले और इस साल फरवरी में पुलवामा (Pulwama) हमले समेत कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है.

यह वीडियो देखें-