बीएसपी गुजरात की सभी 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बीएसपी गुजरात की सभी 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पिछले लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

बीएसपी अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. हालांकि पार्टी को राज्य में कुछ खास चुनावी सफलता कभी नहीं मिली है.पार्टी प्रमुख मायावती 17 अप्रैल को यहां रैली को संबोधित करेंगी और राज्य में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इससे सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलेगी. 

Advertisment

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा. फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 में बीएसपी ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, लेकिन सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने 182 में से 138 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मायावती द्वारा रैलियों को संबोधित करने के बाद भी उन्हें एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी.

पार्टी को 2017 के चुनाव में 2.02 लाख वोट मिले थे और उसका मत प्रतिशत 0.6 फीसदी था.

गुजरात के बीएसपी अध्यक्ष अशोक चावड़ा ने कहा, 'बीएसपी अपने दम पर सभी सीटों पर लड़ेगी. मायावतीजी 17 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करेंगी. हमारे पास गुजरात में काफी समर्थन है और हमने हाल में छोटानागपुर में स्थानीय निकाय का चुनाव जीता है.'

Source : PTI

Lok Sabha Elections Bahujan Samaj Party
      
Advertisment