लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) : गुजरात और महाराष्ट्र के बाद पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. यहां पर सीपीएम और कांग्रेस के बीच 6 सीटों पर सहमति बन गई है. ऐसे में रायगंज लोकसभा सीट सीपीएम के पास चले जाने से कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी काफी नाराज है. सूत्रों के अनुसार, वह बीजेपी में शामिल होकर रायगंज सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इसे लेकर दीपा दासमुंशी की बीजेपी नेता मुकुल राय से बातचीत हो चुकी है. हालांकि, कांग्रेस ने दीपा दासमुंशी को भरोसा दिलाया है कि दोनों पार्टी मिलकर उन्हें राज्यसभा में भेजेंगे.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : दूसरे चरण की 97 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई
बता दें कि दीपा दासमुंशी 2014 के लोकसभा चुनाव में सीपीएम के मोहम्मद सलीम से हार गई थीं, लेकिन इससे पहले वह इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. दीपा दासमुंशी मनमोहन सिंह सरकार में राज्यमंत्री भी बनी थीं. इससे पहले इस सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रियरंजन दास मुंशी चुनाव जीता करते थे. वे यहां से 1999 और 2004 में सांसद रहे, उनके निधन के बाद 2009 में उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी यहां से सांसद बनीं.
यह भी पढ़ें ः तीसरे चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर होगा चुनाव, जानें कहां, कौन पड़ रहा भारी
गौरलतब है कि दोनों दलों के बीच राज्य की सभी 42 सीटों पर सहमति बन गई है. सीपीएम अपने वामपंथी साथियों के साथ 25 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Source : News Nation Bureau